प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कोरोना संक्रमण के बढते मामलों को देखते हुए 8 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की। इस बैठक के दौरान उन्होंने दिल्ली, केरल, पश्चिम बंगाल, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना को लेकर चर्चा की। चर्चा के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार शहरी इलाकों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों और इसके बाद लागू हुई पाबंदियों को लेकर फिक्रमंद हैं।
केंद्र सरकार पहले ही साफ कर चुका है कि राज्यों को अलग से वैक्सीन का इंतजाम करने की जरूरत नहीं होगी बल्कि केंद्र सरकार सभी राज्यों को वैक्सीन मुहैया कराएगी. सरकार की योजना के मुताबिक सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों और बुजुर्गों को वैक्सीन दी जाएगी.
0 Comments