बद्रीनाथ विस 2022 के लिए बतौर प्रत्याशी रिपुदमन सिंह रावत का पूर्व विधायक और कैबिनेट मंत्री रहे केदार सिंह फोनिया ने समर्थन किया है।केदार सिंह फोनिया ने केंद्रीय मंत्री को पत्र लिख कर बद्रीनाथ विधानसभा प्रत्याशी के रूप में रिपुदमन सिंह रावत के पक्ष में बात रखी है। उन्होंने पत्र में कहा कि रिपुदमन सिंह रावत चमोली बीजेपी के मजबूत और जमीनी नेता हैं और अपनी स्वच्छ छवि रखते हैं। इनको बद्रीनाथ से प्रत्याशी बनाया जाना चाहिए।इनके बद्रीनाथ विस से प्रत्याशी होने पर केवल बद्रीनाथ में ही नही बल्कि चमोली की अन्य दो सीटों पर भी लाभ मिलेगा। अवगत करा दें कि रिपुदमन सिंह रावत बीजेपी के जमीनी नेता माने जाते हैं। 1984 से बीजेपी में शामिल होने के बाद वे जिला महामंत्री,जिला अध्यक्ष, कोपरेटिव बैंक के अध्यक्ष,विभाग संयोजक पौड़ी अन्य पदों पर रहे। उत्तराखंड आंदोलन और श्री राम जन्म भूमि आंदोलन में भी उनकी सक्रिय भूमिका रही। निर्वतमान सरकार में राज्यमंत्री का दायित्व भी इनके पास रहा।
0 Comments