उत्तराखंड में 38 में राष्ट्रीय खेल का आयोजन किया जा रहा है जिसको लेकर खेल विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। खेल सचिव ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि इसके लिए मुख्यमंत्री का अनुमोदन मिल चुका है और मुख्यमंत्री ने साफ निर्देश दिए हैं कि खेल विभाग इसको पूरी तत्परता से आयोजित करवाई। उन्होंने बताया कि इसकी तैयारी को लेकर युद्ध स्तर पर काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि इसकी प्रक्रिया काफी लंबे समय से चल रही थी और जीटीसी से 34 खेलों को मान्यता मिली थी। उन्होंने बताया कि 38 वां राष्ट्रीय खेल होने के साथ ही इसमें 38 खेल जोड़ने का प्रावधान किया गया। उन्होंने कहा कि चार खेलों में से योगासन मलखान और कीर्तन को इसमें जोड़ दिया गया है और एक खेल को जल्द ही जोड़ दिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि उत्तराखंड के साथ अलग शहरों में अलग-अलग खेल का आयोजन किया जाएगा जिससे हर जगह खिलाड़ी पहुंच सकेंगे और टूरिस्ट हब के चलते भी इन साथ अलग-अलग शहरों को इसीलिए चयनित किया गया है।
0 Comments