Breaking News
news-details
उत्तराखंड
भारत
स्पोर्ट्स अड्डा

सीएम धामी ने हरिद्वार में किया 50वीं नेशनल जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप का उद्घाटन

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज हरिद्वार में 50वीं नेशनल जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप का भव्य उद्घाटन किया। यह कार्यक्रम वंदना कटारिया स्टेडियम में आयोजित हुआ। मुख्यमंत्री के स्टेडियम पहुंचने पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली छात्राओं ने पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। उत्तराखंड कबड्डी एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री का अभिनंदन करते हुए इस आयोजन को ऐतिहासिक बताया।
मुख्यमंत्री के आगमन पर भेल हेलीपैड पर भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। उद्घाटन कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रेम नगर आश्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांतीय अधिवेशन में भी शामिल हुए।मुख्यमंत्री के इस दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। कार्यक्रम स्थल और आसपास के क्षेत्रों में भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया, जिससे आयोजन शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सका। सुरक्षा एजेंसियां लगातार सतर्क रहीं, और पूरे कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न कराने में प्रशासन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

0 Comments

Leave Comments