Breaking News
news-details
उत्तराखंड
भारत
लिक्खाड़
स्पोर्ट्स अड्डा

उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर देहरादून में पांच दिवसीय युवा महोत्सव का आगाज

उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर देहरादून में पांच दिवसीय युवा महोत्सव का आगाज हो गया है। राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने परेड ग्राउंड देहरादून में आयोजित युवा महोत्सव का उद्घाटन किया । इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया। वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सरकार खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही है। प्रदेश के खिलाड़ी देश एंव विदेश में प्रदेश का नाम रोशन कर रही है। सरकार युवाओं को आगे बढ़ाने की दिशा में कार्य कर रही है। वहीं इस महोत्सव में बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुई खेल मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि ये महोत्सव 9 नवंबर से 14 नवंबर तक चलेगा। इस महोत्सव में विभिन्न सांस्कृतिक और खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।इसके अलावा युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए मोटिवेशनल कार्यक्रम भी किये जाएंगे

0 Comments

Leave Comments