Breaking News
news-details
उत्तराखंड
भारत
स्पोर्ट्स अड्डा

मलखम प्रतियोगिता के दूसरे दिन मध्यप्रदेश बालिका टीम ने झटका पहला स्वर्ण पदक

उत्तराखंड में 28 जनवरी से 38 वें राष्ट्रीय खेल आयोजन जहां प्रदेश के 11 स्थान पर आयोजित हो रहे हैं। वही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा मंगलवार को उधम सिंह नगर जिले के खटीमा के चकरपुर स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में शुभारंभ की गई राष्ट्रीय मलखम प्रतियोगिता के दूसरे दिन गुरुवार को भी विभिन्न प्रदेशों की मलखम टीमों के मैच जारी रहे। इस आयोजन में अभी तक आए परिणामों के तहत मध्य प्रदेश की बालिका टीम ने सर्वाधिक अंक बटोर कर पहला स्वर्ण पदक हासिल किया है। 38 में राष्ट्रीय खेल उत्तराखंड में राष्ट्रीय मलखम प्रतियोगिता के डायरेक्टर व द्रोणाचार्य पुरस्कार प्राप्त योगेश मालवीय ने बताया कि राष्ट्रीय मलखम प्रतियोगिता के दूसरे दिन रोप मलखम,पोल मलखम व हैंगिंग मलखम के मैच आयोजित किए जा रहे है। अभी तक की पदक तालिका को देखते हुए मध्य प्रदेश की बालिका टीम ने सर्वाधिक अंक प्राप्त करते हुए 38 में राष्ट्रीय खेल में पहला स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। जबकि बात बॉयज वर्ग की की जाए तो मध्य प्रदेश महाराष्ट्र तमिलनाडु एवरेज अंकों के साथ फाइट कर रहे हैं। जबकि पदक तालिका में अभी भी बॉयज वर्ग में मध्य प्रदेश ने बढ़त बनाई हुई है। वही गुरुवार को सात मेडल के लिए फाइनल मैच आयोजित होंगे।जिसके बाद पदक विजेताओं को समापन अवसर पर उत्तराखंड की खेल मंत्री रेखा आर्य खटीमा के चकरपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंच कर सम्मानित करेंगी।वही इस अवसर पर ईटीवी भारत से रूबरू हो विभिन्न प्रदेशों से आए मलखम खिलाड़ियों ने अपने मलखम खेल की जानकारी दे उत्तराखंड मे आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बेहतर व्यवस्थाओं की तारीफ की है।

0 Comments

Leave Comments