उत्तराखंड में आयोजित हो रहे 38 वे राष्ट्रीय खेलों के तहत उधम सिंह नगर जिले के खटीमा स्थित चकरपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में 11 फरवरी से राष्ट्रीय मलखम प्रतियोगिता आयोजित हो रही है। प्रतियोगिता के तीसरे दिन गुरुवार को दोपहर तक आए सभी परिणाम के आधार पर गुजरात की महिला व पुरुष टीम ओवरऑल चैंपियन बनी है। जबकि व्यक्तिगत खेल परिणाम में मैं भी गुजरात के खिलाड़ी प्रणव गौरी ने सिल्वर मेडल जीता है। इसके अलावा अन्य विभिन्न वर्गो की प्रतियोगिताओं के परिणाम शाम तक आयेंगे जिसके उपरांत देर रात तक प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी व खेल मंत्री रेखा आर्या के करकमलों के द्वारा मेडल सेरेमनी में विजय मलखम खिलाड़ियों को मेडल प्रदान किए जाएंगे।राष्ट्रीय मलखम आयोजन के समन्वयक व उत्तराखंड मलखम फेडरेशन के उपाध्यक्ष रमेश ओली के द्वारा बताया गया की तीन दिवसीय राष्ट्रीय मलखम प्रतियोगिता जो की खटीमा के चकरपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित हो रही है।इसमें पुरुष व महिला वर्ग में टीम चैंपियनशिप में मध्यप्रदेश की टीम ने कब्जा जमाया है।पुरुष वर्ग की टीम चैंपियनशिप में मध्य प्रदेश प्रथम,दूसरे स्थान पर महाराष्ट्र का तृतीय स्थान पर तमिलनाडु रहा। जबकि महिला वर्ग की टीम चैंपियनशिप में प्रथम स्थान पर मध्य प्रदेश द्वितीय स्थान पर महाराष्ट्र व छत्तीसगढ़ तृतीय स्थान पर रहा है।वही पुरुष व महिला वर्ग के आठ- आठ खिलाड़ी चयनित किए गए है जो व्यक्तिगत मलखम पदक हेतु फाइट कर रहे है। सभी विजय प्रतिभागियों की पदक की सूची देर शाम तक जारी होगी।जिसके उपरांत सीएम पुष्कर धामी व खेल मंत्री रेखा आर्य के करकमलों के द्वारा विजय मलखम प्रतिभागियों को मेडल्स का वितरण कर राष्ट्रीय मलखम प्रतियोगिता का समापन किया जायेगा।
0 Comments