Breaking News
news-details
स्पोर्ट्स अड्डा

तीसरे मेडल पर होगी मनु की नजर, हॉकी टीम का सामना ऑस्‍ट्रेलिया से, देखें 2 अगस्‍त का भारत का शेड्यूल

पेरिस ओलंपिक के छठे दिन भारत की झोली में तीसरा पदक आया। स्वप्निल कुसाले ने मेंस 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में ब्रॉन्‍ज मेडल पर निशाना साधा। कुसाले ने 451.4 का स्कोर किया और तीसरे स्थान पर रहे। अब 7वें दिन भारत को अपने एथलीट से मेडल की आश होगी। विमंस 25 मीटर पिस्टल क्‍वालिफिकेशन में ईशा सिंह और मनु भाकर हिस्‍सा लेंगी।
 पेरिस ओलंपिक के छठे दिन भारत की झोली में तीसरा पदक आया। स्वप्निल कुसाले ने मेंस 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में ब्रॉन्‍ज मेडल पर निशाना साधा। कुसाले ने 451.4 का स्कोर किया और तीसरे स्थान पर रहे। अब 7वें दिन भारत को अपने एथलीट से मेडल की आश होगी।

विमंस 25 मीटर पिस्टल क्‍वालिफिकेशन में ईशा सिंह और मनु भाकर हिस्‍सा लेंगी। इसके अलावा भारतीय हॉकी टीम का सामना ऑस्‍ट्रेलिया से होगा।

0 Comments

Leave Comments