विवेक निरंजन खेल एकेडमी एवं विवेक निरंजन मेमोरियल फाउंडेशन के बैनर तले चल रहे अखिल भारतीय वॉलीबॉल आमंत्रण टूर्नामेंट ,विवेक निरंजन वॉलीबॉल कोर्ट,गुलाम गौस खां पार्क झांसी में छटवा मैच उत्तराखंड और गुजरात के बीच खेला गया। जिसमें उत्तराखंड में जीत दर्ज की।
उत्तराखंड ने 25-15, 25-11 से सीधे सीटों में गुजरात को हराया। अतिथि खेल विशेषज्ञ बृजेंद्र यादव और महेंद्र पश्तोर रहे। सातवा मेंच विवेक निरंजन खेल अकादमी झांसी और दिल्ली के मध्य हुआ। जिसमें दिल्ली ने 25-17, 25- 20 से सीधे सेटों में मैच अपने नाम किया। आठवां मैच दिल्ली और उत्तराखंड के मध्य हुआ जिसमें उत्तराखंड ने 22-25, 33-31 और 25-13 से कड़ी संघर्ष में दिल्ली को हराया। नौवा मैच डीबीए झांसी और पंजाब के बीच हुआ जिसमें पंजाब ने 25-22 और 25- 16 से डी वी ए झांसी को मात दी। दसवा मैच एलएन आईपी एवं पंजाब के मध्य हुआ जिसमें एलएन आईपी ने 25 12 25 15 से सीधे सेटों में पंजाब को हराया, इस मैच के मैच अतिथि योगेंद्र रिछरिया, शिवम झा रहे, मैच जारी है । टूर्नामेंट में सतीश कंचन, धीरेंद्र यादव,अशोक यादव,राज किशोर तिवारी,राजेश पटेल, बद्री प्रसाद और आदित्य बबेले, छोटेलाल यादव निर्णायक एवं स्कोरर सौरभ निरंजन, हिमांशु सोनी एवं डॉ बलवान सिँह गढ़वा, सनमान पटेल ने टूर्नामेंट का आँखों देखा हाल सुनाने में भूमिका निभाई । संचालन रामकिशन निरंजन एवं आभार अवधेश निरंजन के व्यक्त किया
0 Comments