Breaking News
news-details
उत्तराखंड
भारत
स्पोर्ट्स अड्डा

उत्तराखंड के पुलिस अधिकारी ने भारत का नाम रोशन किया

उत्तराखंड के पुलिस अधिकारी ने भारत का नाम रोशन किया बल्कि उत्तराखंड का वीर नाम रोशन किया लैटिन अमेरिकन गेम्स 2024 कोलंबिया में आयोजित 17 से 23 नवंबर तक भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे उत्तराखंड। पुलिस के ऑफिसर। मुकेश पाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को स्वर्ण पदक दिला करके अमेरिका कोलंबिया की धरती पर भारतीय राष्ट्रीय गान। के साथ पूरे विश्व। में भारत की सोने की चमक? फैला दी। पूरे विश्व के लिफ्टो की लिफ्टिंग के आधार पर मुकेश पॉल को स्ट्रांग मैन ऑफ़ वर्ल्ड के प्रथम रनर अप के खिताब से भी नवाजा गया जो। कि भारतीय इतिहास में यहां कारनामा करने वाले अकेले भारतीय पुलिस ऑफिसर बन गए हैं अपने?गोल्डन बॉय भारत आने का भारतीयों को बेसब्री से इंतजार है।।

0 Comments

Leave Comments