Breaking News
news-details
स्पोर्ट्स अड्डा

शुभमन क्यों बने उपकप्तान ? अजित अगरकर ने बताई वजह

बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने शुभमन गिल को टीम का उप-कप्तान बनाने के पीछे की वजह बताई। अगरकर चाहते थे कि गिल अपने अनुभव के साथ-साथ वरिष्ठ खिलाड़ियों से भी सीखें। उन्होंने कहा, "शुभमन एक ऐसा खिलाड़ी है जिसके बारे में हमें लगता है कि वो तीन फॉर्मेट्स का प्लेयर है। ऐसा लगता है कि उसने पिछले साल बहुत ज्यादा क्वालिटी दिखाई है जैसा कि हम ड्रेसिंग रूम से सुनते हैं।"

अगरकर ने कहा, "इस उदाहरण में सूर्या या रोहित जो अभी भी आसपास हैं। इसलिए हमें उन चुनौतियों का सामना नहीं करना पड़ेगा, जिसमें हमें अचानक चोट लगने या फॉर्म खोने की हालत में कप्तान की तलाश करने की जरूरत पड़ती है। उसने अच्छी लीडरशीप स्किल्स दिखाई हैं। हम कोशिश करना चाहते हैं और उसे वो अनुभव दिलाना चाहते हैं जिसे वो आगे बढ़ा सके। जीवन में कोई गारंटी नहीं है।"

श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया की टी20 कप्तानी हार्दिक पांड्या की जगह सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई। टीम मैनेजमेंट के इस फैसले ने क्रिकेट फैंस को काफी हैरान किया. युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को हार्दिक की जगह नया टी20 और वनडे उप-कप्तान बनाया गया है। टीम मैनेजमेंट का ये फैसला सवालिया निशान खड़ा करता है क्योंकि हार्दिक पांड्या ने टी20 विश्व कप 2024 जीत में अहम् भूमिका निभाई थी.

0 Comments

Leave Comments