Breaking News
news-details
भारत
लिक्खाड़

BJP महिला मोर्चा नोएडा ने किया वृक्षारोपण कार्यक्रम, पीएम के एक पौधा मां के नाम मुहिम के अन्तर्गत किया वृक्षारोपण

वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत महिला मोर्चा नोएडा महानगर द्वारा आज पीएम के आवाह्न पर एक पौधा मां के नाम के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। भाजपा नोएडा महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता की अध्यक्षता में और महिला मोर्चा अध्यक्षा शारदा चतुर्वेदी के नेतृत्व में रजत विहार में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कांता कर्दम  (निवर्तमान राज्य सभा सांसद एवं नोएडा महानगर प्रभारी)
उपस्थित रहीं और सभी के साथ वृक्षारोपण किया,  इस मौके पर कांता कर्दम ने कहा कि स्वच्छ वातावरण के लिए और अपनी प्रकृति को बचाने के लिए हम सभी को वृक्ष लगाने चाहिए प्रधानमंत्री द्वारा एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम इस मुहिम के साथ शुरू किया गया है कि जिस प्रकार हम अपनी मां का ख्याल रखते हैं इस प्रकार हमें अपने द्वारा लगाए गए पेड़ का भी ख्याल रखना है और उसे पूर्ण विकसित न हो जाने तक उसकी देखभाल करनी है तभी हम पर्यावरण को सुरक्षित रख सकते हैं इस मौके पर विशेष रूप से महानगर महामंत्री गणेश जाटव और ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष उमेश यादव भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में महिला मोर्चा की सभी जिला पदाधिकारियों के साथ मंडल अध्यक्ष भी उपस्थित रहीं।

मुख्य रूप से शिवानी शरद, राजश्री गुप्ता , नीता वाजपेई,रेखा सिंह,ममता तिवारी, रेनू बाला शर्मा, मंजू शर्मा शारदा सिंघल, शारदा पुष्प, सरिता सिंह,पूनम सिंह,साइमा चौधरी, ज्योति सक्सेना, ममता सिंह, आशा पोद्दार,किरन कुशवाहा , गुड्डी बिस्ट ,गुड़िया भदौरिया,आरती सिंह आदि ने मिलकर अपने -अपने मां के नाम का एक-एक पौधा लगाया।

0 Comments

Leave Comments