Breaking News
news-details
उत्तराखंड
भारत

भाजपा वोटर चेतना महाभियान: 18 वर्ष से उपर के बच्चों को वोटर बनाया जायेगा,फर्जी वोटर हटाए जाएंगे।

कोटद्वार ब्यूरो।

भारतीय जनता पार्टी का वोटर चेतना महाअभियान कोटद्वार के व्यापार भवन में आयोजित किया गया, पार्टी के सभी ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ बूथ के अध्यक्ष, बी एल ए 2, शक्ति केंद्र के संयोजक, मण्डल पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी मौजूद रहे।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष बीरेंद्र रावत,नगर अध्यक्ष,अभियान प्रमुख विजय लखेड़ा आदि ने कहा कि पार्टी इस पखवाड़े को नये वोटर बनाने के लिए कार्य करेगा। 18 वर्ष से ज्यादा आयु के बच्चों को वोटर बनाने का काम किया जायेगा, फर्जी वोटरों को लिस्ट से हटाया जाएगा, वोटर एक ही जगह वोट दे पाए इसके लिए प्रतेक बूथ पर कार्यक्ताओं को जिम्मेदारी दी जा रही है, जिससे कोई भी नया वोटर वोट देने से वंचित न रहे इतनी चिंता करेंगे, वोटर आईडी में संशोधन करना हो इसके लिए कार्यकर्ता घर घर जायेंगे। किसी वोटर को वोटर आईडी में संसोधन करवाना हो उसकी हेल्प के लिए भी हेल्प डेस्क लगायी जाएगी।
प्रदेश प्रभारी ऋषि कंडवाल ने कहा की 25, 26 को एक सघन अभियान नए वोटर बनाने का अभियान चलाया जायेगा।
इस अवसर पर पंडित राजेंद्र अन्थवाल, विजय लखेड़ा,नगर अध्यक्ष पंकज भाटिया,दर्शन बिष्ट,संग्राम सिंह भंडारी, मनोज पांथरी, हरि सिंह पुंडीर, मुन्नालाल मिश्रा, अनीता आर्य, हरीश खर्कवाल, राकेश देवरानी, शांतनु रावत मंजू जखमोला आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

0 Comments

Leave Comments