Breaking News
news-details
उत्तराखंड
भारत
लिक्खाड़

10 विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में सड़क और पुलों के निर्माण के लिए CM धामी ने 66.12 करोड़ रुपये की मंजूरी दी

उत्तराखंड के 10 विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में सड़क और पुलों के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 66.12 करोड़ रुपये मंजूर कर दिए। सीएम ने इन प्रस्तावों को मंजूरी भी दे दी हे । इनसे कालाढुंगी, लोहाघाट, विकासनगर, जागेश्वर, चम्पावत, टनकपुर, राजपुर रोड, रूद्रपुर धनोल्टी, पुरोला सड़क, पुल निर्माण कराए जाने हैं। वही दूसरी तरफ प्रदेश में शीतलहर से बचाव के लिए 1.35 करोड़ रुपये भी स्वीकृत किए हैं। मुख्यमंत्री ने इस राशि से जरूरतमंद लोगों को कंबल मुहैया कराने और जगह-जगह अलाव जलाने के निर्देश दिए हैं। इस मद में पौड़ी के लिए 15 लाख रुपये और बाकी जिलों के लिए 10-10 लाख रुपये मंजूर किए गए हैं।

0 Comments

Leave Comments