मंगलवार की देर शाम रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत कोसी रेंज के रिंगोडा बीट क्षेत्र में नदी किनारे एक मादा बाघ का शव मिलने के बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे वन कर्मियों ने बघ के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने की तैयारी शुरु कर दी है। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ दीगांत नायक ने बताया कि मृत मादा बाघ की उम्र 8 से 10 वर्ष से उन्होंने बताया कि यह बाघ काफी उम्र दराज हो गया था तथा शिकार करने में भी असमर्थ था और इसके दांत भी घिस चुके हैं उन्होंने बताया कि मृत बाघ के सभी अंग सुरक्षित हैं तथा दो पशु चिकित्सकों की देखरेख में बाघ के शव का पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई की जा रही है तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा।
0 Comments