Breaking News
news-details
उत्तराखंड
भारत

रामनगर में संदिग्ध परिस्थितियों के चलते एक बाघ की हुई दर्दनाक मौत

मंगलवार की देर शाम रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत कोसी रेंज के रिंगोडा बीट क्षेत्र में नदी किनारे एक मादा बाघ का शव मिलने के बाद अधिकारियों में  हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे वन कर्मियों ने बघ के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने की तैयारी शुरु कर दी है। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ दीगांत नायक ने बताया कि मृत मादा बाघ की उम्र 8 से 10 वर्ष से उन्होंने बताया कि यह बाघ काफी उम्र दराज हो गया था तथा शिकार करने में भी असमर्थ था और इसके दांत भी घिस चुके हैं उन्होंने बताया कि मृत बाघ के सभी अंग सुरक्षित हैं तथा दो पशु चिकित्सकों की देखरेख में बाघ के शव का पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई की जा रही है तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा।

0 Comments

Leave Comments