Breaking News
news-details
उत्तराखंड
लिक्खाड़

चमोली- अनियंत्रित होकर खाई मे लटकी कार, पुलिस रेस्क्यू जारी, SDRF को किया गया सूचित

कंट्रोल रुम द्वारा प्राप्त सूचना में वाहन संख्या *MH31CM6183* जो बद्रीनाथ से चमोली की तरफ आ रही थी जो बिहरी चमोली के समीप चाडा के पास अनियंत्रित होकर खाई मे लटक गई जिसका आधा हिस्सा खाई तथा आधा हिस्सा सड़क की तरफ था। अचानक दरवाजा खुलने से चालक अनूप खाई मे नीचे गिर गया तथा उसकी पत्नी तृप्ति जो गाड़ी में ही थी, बच गई है। चालक अनूप का कोई पता नहीं चल पा रहा है  थाना चमोली तथा चौकी पीपलकोटी द्वारा रेस्क्यू किया जा रहा है तथा एसडीआरएफ को भी सूचित कर दिया है

0 Comments

Leave Comments