Breaking News
news-details
उत्तराखंड
भारत
लिक्खाड़

कर्णप्रयाग (चमोली) : बैसाखी मेला, सीएम ने किया वर्चुअल संबोधित

 तीन दिवसीय बैशाखी धार्मिक, सांस्कृतिक, पर्यटन एवं विकास मेला का  रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ आज से शुभारंभ हो गया है। कर्णमन्दिर में पेरूल देवता की पूजा अर्चना के बाद विभिन्न विद्यालयो, महिलाओ द्वारा रैली के रूप में मेला स्थल तक पहुचे। मुख्य अतिथि कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल ने रिबन काटकर मेले का शुभारंभ किया। इस मौके पर विभिन्न विद्यालयो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किएl 13 से 15  अप्रैल तक यह मेला आयोजित होगा जिसमें विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जाएगी। 

सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कर्णप्रयाग  में आयोजित बैसाखी धार्मिक पर्यटन सांस्कृतिक एवं विकास मेले का  वर्चुअल माध्यम से आमजन को संबोधित किया।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कर्णप्रयाग में बन रही रेल लाइन के बारे में बताते हुए कहा कि इससे उत्तराखंड के दूर दराज क्षेत्रों को जोड़ा जा रहा साथ ही रोजगार, पर्यटन और सांस्कृतिक विरासतों का संरक्षण करने में मदद मिलेगी।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कुछ घोषणाएँ भी की जिसमें कर्णप्रयाग में सरस्वती शिशु मन्दिर से बाजार की ओर पिण्डर नदी पर बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य करवाए जाने। कर्णप्रयाग में बाजार के समीप एक पार्किंग का निर्माण किए जाने। नंदा देवी राजजात यात्रा को देखते हुए कनखुल टैक्सी स्टैण्ड के समीप बहुमंजिला पार्किंग का निर्माण किए जाने। शिमली में मोटर पुल के समीप पार्किंग का निर्माण किए जाने। राजकीय इंटर कॉलेज से सांकरीसेरा, पलेठी एवं पाडली तक सड़क का निर्माण कराए जाने की घोषणा की।

0 Comments

Leave Comments