Breaking News
news-details
उत्तराखंड

उत्तराखंड के छात्रों के पीएम मोदी से 2.94 लाख सवाल, वीडियो भी भेजे जाएंगे |

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के लिए उत्तराखंड के छात्र-छात्राओं ने प्रधानमंत्री से 2.94 लाख सवाल पूछे हैं। छात्रों के साथ ही 32 हजार शिक्षक और 11 हजार अभिभावकों ने भी प्रधानमंत्री से पूछने के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय में ऑनलाइन सवाल दर्ज किए हैं। परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के लिए उत्तराखंड से रिकॉर्ड संख्या में पंजीकरण पर केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने राज्य शिक्षा विभाग के प्रयासों की सराहना की है।

महानिदेशक-शिक्षा झरना कमठान के अनुसार, परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम की अहमियत और औचित्य पर उत्तराखंड बोर्ड के 10 छात्र-छात्राओं के एक-एक मिनट के वीडियो शिक्षा मंत्रालय को भेजे जा रहे हैं। इनके लिए जिलावार छात्रों का चयन कर लिया गया है। प्रधानमंत्री के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के आठवें संस्करण में भाग लेने के लिए उत्तराखंड के छात्र, अभिभावकों और शिक्षकों ने खासा उत्साह दिखाया है।

बीते साल जहां 1.34 लाख छात्रों ने अपने सवाल पंजीकत कराए थे। वहीं इस साल यह संख्या 2.94 लाख पहुंच गई है। राज्य समन्वयक सुनील भट्ट ने बताया कि परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के लिए 14 दिसंबर से 14 जनवरी तक केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की वेबसाइट पर प्रश्न को ऑनलाइन दर्ज कराना होता है। इन प्रश्नों का परीक्षण करने के बाद दिल्ली में कार्यक्रम के लिए राज्य से 18 छात्र, दो अभिभावक और दो शिक्षकों का चयन किया जाएगा। यह चयन प्रक्रिया काफी सख्त है।

उत्तराखंड से इनके वीडियो भेजे जाएंगे
अल्मोड़ा के नीरज सिंह बोरा, हरिद्वार के अभय लखेड़ा, रुद्रप्रयाग के गगन गौड़, नैनीताल की मीनाक्षी कुमारी, पिथौरागढ़ की वंशिका राणा, टिहरी की साक्षी, उत्तरकाशी की रिया, चमोली की हर्षिता बिष्ट, बागेश्वर की योगिता दानू, देहरादून की रिया।

0 Comments

Leave Comments