हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुई हिंसा में अब तक 68 दंगाई गिरफ्तार हो चुके है। एसएसपी प्रहलाद मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि बनभूलपुरा हिंसा में आज 10 और दंगाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वांटेड चल रहे 6 दंगाइयों में से दो मुख्य दंगाई तसलीम और वसीम को भी गिरफ्तार किया गया है इनके पास से पीएसी जवानों से लूटे गए दो कारतूस भी बरामद किए गए हैं साथ ही पेट्रोल बम बनाने के लिए दंगाइयों को पेट्रोल सप्लाई करने वाला अरबाज भी गिरफ्तार किया गया है। एसएसपी ने बताया कि अब तक बनभूलपुरा हिंसा में 68 दंगाइयों की गिरफ्तारी हो चुकी है, हालांकि मुख्य साजिशकर्ता अब्दुल मलिक अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
0 Comments