उत्तराखंड सरकार के तीन साल पूर्ण होने पर बीजेपी ने पार्टी कार्यालय में एक पत्रकार वार्ता की है। मुख्य वक्ता कुंदन परिहार ने सरकार के तीन साल पूर्ण होने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया है। उन्होंने कहा की सीएम धामी ने अनेकों ऐतिहासिक निर्णय लिए है। जिसमें एक यूसीसी शामिल है। यूसीसी को लागू करने वाला उत्तराखंड देश का प्रथम राज्य बना है। उन्होंने कहा पहले उत्तराखंड के युवा सरकारी नौकरी के लिए जी तोड़ मेहनत करते थे जिसके बाद भी युवाओं को सरकारी नौकरी नहीं मिल पाती थी। लेकिन सीएम धामी ने नकल विरोधी कानून लागू कर 20 हजार युवाओं को नकल विहीन परीक्षाओं में सरकारी नौकरी मिली है। साथ ही सरकार ने महिलाओं को 33% आरक्षण देकर महिलाओं को सशक्त बनाया है।
0 Comments