Breaking News
news-details
उत्तराखंड
भारत
लिक्खाड़

बसंत पंचमी गंगा स्नान दूसरे दिन भी जारी हरिद्वार में उमड़ा आस्था का सैलाब

जहा एक तरफ प्रयागराज में महाकुम्भ के आयोजन में बसंत पंचमी पर अमृत स्नान हो रहा है तो वहीं धर्मनगरी हरिद्वार में हर की पैड़ी गंगा घाट पर बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर भारी संख्या में गंगा स्नान करने के श्रद्धांलुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। गंगा में पवित्र स्नान करने के लिए देशभर से लाखों भक्त यहां पहुंचे। इस बार बसंत पंचमी तिथि दो दिन होने के कारण गंगा स्नान भी दूसरे दिन भी जारी है मान्यता है कि इस दिन गंगा स्नान और पीले वस्त्र दान करने से ज्ञान और सद्बुद्धि की प्राप्ति होती है। मां सरस्वती की पूजा-अर्चना के साथ श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित किया।श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। पूरे मेला क्षेत्र में ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी के जरिए निगरानी रखी जा रही है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए हैं। शाम तक लाखों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाकर बसंत पंचमी का पर्व धूमधाम से मनाएंगे।

0 Comments

Leave Comments