Breaking News
news-details
उत्तराखंड
भारत
लिक्खाड़

थत्यूड़ में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में 48 प्रमाण पत्र निर्गत कर लाभार्थीयों ने लिया लाभ

सरकार के तीन साल पुरे होने पर विकास खण्ड थत्यड़ में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें राज्य आन्दोलनकारी, गायक आदि को सम्मनित कर शिविर में विभिन्न मदों में 21 प्रमाण निर्गत कर 193 लोगों ने लाभा उठाया ।
 
धामी सरकार के तीन वर्ष पूरे होने ब्लाक मुख्यालय थत्यूड में  कार्यक्रम बतौर मुख्य संजय नेगी राज्य मंत्री पिछडा व विशिष्ट अतिथि गीता रावत पूर्व प्रमुख व कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लाक प्रशासक प्रमुख सीता रावत ने किया ।

दुसरे दिन के शिविरों में विभिन्न सरकारी विभागों के स्टाल भी लगाए गए, जिसमें आयुष्मान, पशुपालन, विभाग, बाल विकास,स्वास्थ्य विभाग,खाद्य आपूर्ति,कृषि विभाग, आयुष विभाग, होम्योपैथिक,उद्यान विभाग, सहकारिता विभाग, समाज कल्याण,राजस्व विभाग, सीएससी,पुलिस विभाग, जल संस्थान/ जल निगम व बाल विकास आदि स्टालों के माध्यम से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी क्रम कर लाथ लिया । 
जिसमें दिव्यांग लाभार्थियों के 27  व अन्य मदों में 21 प्रमाण पत्र निर्गत के अलाव 193 लाभार्थीयों की जांच,दवाईयां व यंत्र क्रय कर लिया लाभ ।
समारोह में राज्य मंत्री संजय नेगी ने योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए धामी सरकार के 3 साल बेमिसाल के तहत भ्रष्टाचार, भू कानून, समान नागरिकता, मातृशक्ति का सम्मान व लखपति दीदी  जैसी योजना का लाथ घर घर घर तक पंहुचना का कार्य निरंतर करती आ रही है । भाजपा नेताओं पूर्व ब्लाक प्रमुख  ब्लॉक प्रशासक प्रमुख सीता रावत सहित कई वक्ताओं ने  जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी ।
 शिविर में स्कूली बच्चो ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत दी । कार्यक्रम में टीबी मुक्त भारत को लेकर शपथ दिलाई ।

0 Comments

Leave Comments