उत्तराखंड में फ्री राशन को लेकर बदलाव होने वाला है। नैनीताल और यूएस नगर जिले के लिए 1332 ई पॉस मशीन पहुंच गई है। दोनों जिलों में मशीनों को इंस्टॉल करने का कार्य शुरू कर दिया है। अप्रैल माह से ई-पॉस मशीन से ही राशन का वितरण किया जाएगा। -विपिन कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी नैनीताल/ऊधमसिंह नगर।
यूएस नगर और नैनीताल जिले में ई-पॉस मशीन से राशन बांटने की तैयारी तेज हो गई है। दोनों जिलों के लिए 1332 मशीनें पहुंच गई हैं। मशीनों के पहुंचने के बाद पूर्ति विभाग ने उन्हें स्टॉल करने का कार्य शुरू कर दिया है। अप्रैल माह से दोनों जिलों में मशीन के जरिए राशन बाटने का कार्य शुरू हो जाएगा।
यूएसनगर के लिए 680 और नैनीताल जिले के लिए 652 मशीनें पहुंच गई हैं। ई-पॉस मशीन में इंटरनेट कनेक्शन न आने पर भी सामान्य रूप से उपभोक्ता का बायोमेट्रिक अपने सिस्टम में दर्ज करेगी। बाद में नेटवर्क क्षेत्र में इंटरनेट कनेक्शन आते ही स्वत: ही लोकल डाटा सेंट्रल डाटा के साथ अपलोड हो जाएगा।
बायोमेट्रिक का उपयोग होने के बाद अनाजखोरों पर नकेल कसेगी और सरकार की ओर लोगों को दिए जाने वाला फ्री राशन अंतिम व्यक्ति तक पहुंचेगा। मशीन से लिंक इलेक्ट्रॉनिक तराजू से राशन वितरण किया जाएगा।
0 Comments