Breaking News
news-details
उत्तराखंड
भारत
स्पोर्ट्स अड्डा

सीएम पुष्कर धामी ने चकरपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम का किया लोकार्पण

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार को अपने गृह क्षेत्र खटीमा के दौरे पर पहुंचे। हेलीकॉप्टर के माध्यम से चकरपुर के नवनिर्मित स्पोर्ट्स स्टेडियम में उतरकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट के रूप में बनाए गए वन चेतना केंद्र स्पोर्ट्स स्टेडियम चकरपुर का फीता काट व पूजा अर्चना कर लोकार्पण किया।सीएम ने इस अवसर पर राष्ट्रीय खेलों के मद्देनजर चकरपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में होने जा रहे मलखम खेल अभ्यास कर रहे खिलाड़ियों का भी उत्साहवर्धन किया।सीएम धामी ने इस मौके पर कहा की लगभग 17 करोड़ की लागत से बना चकरपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम स्थानीय खिलाड़ियों के लिए एक बड़ी सौगात है।38वे राष्ट्रीय खेल आयोजन जहां 28 जनवरी से उत्तराखंड में होने जा रहे है।वही चकरपुर के नवनिर्मित स्पोर्ट्स स्टेडियम ने 11से 13फरवरी तक पहली बार राष्ट्रीय खेलों में शामिल हुए मलखम की राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं के लिए देश भर के खिलाड़ी खटीमा के चकरपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में पहुंच प्रतिभाग करेंगे।उन्होंने कहा की राष्ट्रीय खेल आयोजन उत्तराखंड के लिए गौरव का पल है।लगभग दस हजार देश भर से खिलाड़ी राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने उत्तराखंड आयेंगे।जिनका पूरे उत्तराखंड की आवाम ने दिल खोल के स्वागत करना है।सीएम धामी ने कहा की राष्ट्रीय खेल आयोजन के उपरांत उत्तराखंड धार्मिक पर्यटन प्रदेश के साथ साथ खेल प्रदेश के रूप में भी पूरे देश में अपनी अलग पहचान बनाएगा।वही सीएम धामी ने प्रदेश में खिलाड़ियों को आगे बड़ाने हेतु विभिन्न खेल प्रोत्साह योजनाओं की भी स्थानीय जनता को जानकारी दी।साथ ही प्रदेश सरकार के द्वारा प्रदेश के प्रतिभावान खिलाड़ियों को आगे बड़ाने की बात कही।

0 Comments

Leave Comments