Breaking News
news-details
उत्तराखंड

इंटर कॉलेज यमकेश्वर में आयोजित हुई करियर काउसलिंग कार्यशाला,छात्रों ने बढ़ चढ़कर किया प्रतिभाग।

यमकेश्वर, पौड़ी गढ़वाल।

पौड़ी जनपद के यमकेश्वर क्षेत्र के अन्तर्गत प्रसिद्ध तीर्थस्थल यमकेश्वर महादेव मंदिर के समीप स्थित इंटर कॉलेज यमकेश्वर विगत कई वर्षों से इस क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगा रहा है।

विद्यालय स्कूल में विगत बृहस्पतिवार,30 जनवरी 2025 को करियर काउंसलिंग पर एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला श्री विनायक शैक्षिक एवम् सामाजिक संस्था (रजि.) द्वारा विद्यालय परिवार के सहयोग से हुआ।

कार्यशाला में शामिल हुए विशेषज्ञों ने छात्रों को करियर चुनते समय रुचि और क्षमता को प्राथमिकता देने की सलाह दी।उन्हें अपनी रुचि और कौशल के आधार पर सही करियर विकल्प चुनने और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सतत प्रयास करने के लिए मार्गदर्शन दिया।
साथ ही कार्यक्षेत्र की जरूरतों को समझते हुए खुद को तैयार करने को सफलता की कुंजी बताया।
इस दौरान कक्षा 11 वीं,कक्षा 12 वीं के विद्यार्थियों द्वारा बढ़ चढ़कर कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम में भागीदारी की।

कार्यशाला के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनमोहन सिंह रौतेला ने कहा कि करियर काउंसलिंग जैसे कार्यक्रम छात्रों के समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। छात्रों को अपनी क्षमताओं और रूचि के आधार पर सही करियर चुनने में मदद मिलती है। उन्होंने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि यह समय अपने लक्ष्यों को पहचानने और उनके लिए योजनाबद्ध तरीके से प्रयास करने का है।
विशेषज्ञों द्वारा छात्रों को बोर्ड परीक्षाओं के लिए शुभकामनायें देते हुए कई प्रभावशाली टिप्स भी दिए गई ताकि वे तनाव से बचते हुए,बोर्ड परीक्षाओं में अच्छा परिणाम ला सकें।

विद्यालय की ओर से प्रवक्ता जगमोहन कोहली,कविता यादव,नरेंद्र कुमार,सुशील प्रकाश,रोहित थपलियाल 
ने विशेषज्ञों का आभार व्यक्त किया और छात्रों को इस अवसर का अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। 

सत्र को लेकर छात्र-छात्राओं में खासा उत्साह रहा। उन्होंने कहा कि भविष्य में इस तरह के प्रोग्राम जारी रहेंगे ताकि विद्यार्थियों को बेहतर भविष्य के लिए अच्छे से तैयार किया जा सके। इसकी मदद से वे समय-समय पर आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए भी तैयार रहेंगे। वे अपनी रुचि के हिसाब से अपने करियर की राह चुन सकेंगे।
कार्यक्रम में विशेषज्ञों में राजीव लखेड़ा,राहुल पांडे,अनिल और विद्यालय परिवार की ओर से अध्यापक भुवनेश चंद्र भट्ट,अभिषेक कुकरेती,अतुल जोशी,योगेंद्र सिंह, अतुल जोशी (पीटीआई),मनोज कुमार, गरिमा रावत पयाल सहित स्टाफ उपस्थित रहा।

0 Comments

Leave Comments