Breaking News
news-details
उत्तराखंड
भारत
लिक्खाड़

बीजेपी प्रत्याशी अजय वर्मा के समर्थन के लिए मुख्यमंत्री धामी अल्मोड़ा पहुंचे

बीजेपी प्रत्याशी अजय वर्मा के समर्थन में माहौल बनाने के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अल्मोड़ा पहुंचे। इस मौके पर उनके साथ केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा भी मौजूद रहे। रामजे इंटर कॉलेज परिसर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने जनता से भाजपा प्रत्याशी अजय वर्मा के पक्ष में वोट करने की अपील की। उन्होंने कहा कि बीजेपी की डबल इंजन सरकार देश और प्रदेश के विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जा रही है।
सीएम धामी ने कहा कि अगर अल्मोड़ा नगर निगम में बीजेपी जीतती है, तो नगर निगम के विकास कार्यों को भी तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने विकास की गति को बढ़ाने और जनहित के कार्यों को प्राथमिकता से करने का काम किया है।

0 Comments

Leave Comments