मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विजन 2025 तक उत्तराखंड को नशा मुक्त करने के लिए उत्तराखंड पुलिस ड्रग्स के प्रति लगातार जीरो टॉलरेंस पर कार्य रही है पहाड़ से लेकर मैदान तक सभी जगह पर नशा मुक्त करने के लिए पुलिस काम कर रही है । वहीं गढ़वाल आईजी राजीव स्वरूप ने कहा कि ड्रग्स के प्रति हम बिलकुल जीरो टॉलरेंस पर चल रहे हैं हमारे मुख्यमंत्री भी ड्रग्स के लिए जीरो टॉलरेंस रखे हुए है प्रदेश के सभी पुलिस अधिकारी से लेकर कांस्टेबल तक को निर्देशित किया गया है कि यदि उनके क्षेत्र में ड्रग्स सप्लाई हो रही ओर उसपर कार्यवाही नहीं हुई तो संबंधित अधिकारी के ऊपर कार्यवाही की जाएगी जो तस्कर पकड़ा जाए उसकी गहराई से इन्वेस्टिगेशन की जाए काफी सारे एनडीपीएस ऐसे हैं जिनके आरोपियों के विरुद्ध प्रॉपर्टी जब्त करने की कार्यवाही चल रही है।
0 Comments