Breaking News
news-details
उत्तराखंड

Dehradun News: नेशनल मास्टर्स गेम्स में उत्तराखंड बना चैंपियन |

संयुक्त भारतीय खेल फाउंडेशन की ओर से आयोजित 11वें राष्ट्रीय मास्टर्स खेलों में यूके मास्टर्स उत्तराखंड की टीम ने 15 स्वर्ण समेत 31 पदक जीत चैंपियनशिप अपने नाम की। जयपुर राजस्थान में आयोजित हुए खेलों में विभिन्न राज्यों की मास्टर्स टीमों ने प्रतिभाग किया था।

चैंपियनशिप में 30 से अधिक उम्र की 60 मीटर, 100 मीटर एवं 200 मीटर दौड़ में पूजा गुसाईं ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। जबकि सरिता रावत ने 200 मीटर में रजत, 400 मीटर में स्वर्ण और 1500 मीटर में रजत पदक हासिल किया। पिंकी पयाल ने भाला फेंक में स्वर्ण पदक जीता। बैडमिंटन मिश्रित युगल मिक्स डबल्स में भी उत्तराखंड की टीम ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। वहीं, सुरेश खरोला ने 100 मीटर रिले में स्वर्ण व मिश्रित युगल में भी स्वर्ण पदक हासिल किया। 40 से अधिक उम्र की बैडमिंटन प्रतियोगिता और 100 मीटर रिले रेस में सुरेंद्र ने स्वर्ण पदक हासिल किया। मिश्रित युगल में मुकेश भंडारी ने रजत पदक जीता। 45 से अधिक उम्र की 60 मीटर और 100 मीटर दौड़ में सुमन बिष्ट ने स्वर्ण व एकल बैडमिंटन में रजत पदक और मोईन खान ने 60, 100 मीटर और 100 मीटर रिले रेस में स्वर्ण पदक जीते। 55 से अधिक आयु वर्ग की 100 मीटर दौड़ व एकल बैडमिंटन में कुसुम जोशी ने स्वर्ण पदक और मिश्रित युगल में रजत पदक हासिल किया। वहीं, सुषमा कुकरेती ने भाला फेंक प्रतियोगिता और एकल बैडमिंटन में रजत पदक हासिल किया।

उत्तराखंड मास्टर्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विपिन बलूनी ने कहा, यह पूरे उत्तराखंड के लिए गर्व की बात है कि हमारे उत्तराखंड के मास्टर्स खिलाड़ी दूसरे राज्यों में भी शानदार प्रदर्शन कर प्रदेश का मान बढ़ा रहे हैं। कहा, जल्द देहरादून में यूके मास्टर्स की ओर से पहले उत्तराखंड मास्टर्स गेम्स का आयोजन किया जाएगा।
इसके बाद दूसरे नेशनल मास्टर्स स्पोर्ट्स का भी आयोजन जल्द किया जाएगा। एसोसिएशन के महासचिव एवं उत्तराखंड टीम कोच मोईन खान ने बताया, दुबई में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय मास्टर्स गेम्स में भी यूके मास्टर्स उत्तराखंड के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे।

0 Comments

Leave Comments