Breaking News
news-details
उत्तराखंड

घृणित सोच पर सरकार का होगा सख्त ऐक्शन, उत्तराखंड में थूक जिहाद पर बोले CM धामी |

उत्तराखंड निकाय चुनाव में भाजपा के प्रत्याशियों के पक्ष में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का धुंधाधार चुनाव प्रचार अभियान जारी है। शनिवार को मुख्यमंत्री ने कुमाऊं में करीब छह घंटे में पांच जगह जनसभा और रोड शो किए। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य सरकार घृणित मानसिकता वालों से सख्ती से निपट रही है।

बागेश्वर के थूक प्रकरण का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि इस तरह की मानसिकता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने पिथौरागढ़ के बाद लोहाघाट, चम्पावत, अल्मोड़ा और आखिर में टनकपुर में पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभाएं एवं रोड शो किए |

पिथौरागढ़ में हुई चुनावी जनसभा में मुख्यमंत्री ने कहा कि थूक जेहाद को किसी हाल में स्वीकार नहीं किया जाएगा। कहा कि वादे के अनुसार सरकार जल्द समान नागरिक संहिता लागू करने जा रही है। उत्तराखंड से समान नागरिक संहिता की गंगोत्री पूरे देश में बहेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार मजबूत भू-कानून लाने जा रही है। सरकार ने पांच हजार एकड़ भूमि को लैंड जेहाद से मुक्त कराया है। कहा विकास को लेकर सरकार दूरदर्शी नीति के साथ काम कर रही है और प्रदेश के भविष्य के लिए कठोर फैसले ले रही है।

0 Comments

Leave Comments