धामी सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने पर मुख्यमंत्री के जिले चंपावत में गोरलचौड़ मैदान मे जिला पंचायत प्रशासक ज्योति राय की अध्यक्षता में भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। दर्जा राज्य मंत्री दीपक मेहरा के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में समस्त विभागों के द्वारा स्टाल लगाए गए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कई लोगों का उपचार किया गया। मुख्य अतिथि दर्जा मंत्री दीपक मेहरा ने कहा धामी सरकार का 3 साल का कार्य सेवा ,सुशासन व विकास तथा उपलब्धियो भरा रहा। धामी सरकार ने जहां कड़े फैसले लेते हुए भ्रष्टाचार पर रोक लगाई तथा जनहित में कई महत्वपूर्ण नए कानून भी बनाए। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल माध्यम से प्रदेशवासियों को संबोधित कर उनका अभिनंदन व आभार प्रकट किया तथा सरकार की तीन साल की उपलब्धियां बताई। चंपावत में हुए कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के द्वारा लोगों को सरकारी योजनाओं के चेक वितरित किए गए तथा विभिन्न सांस्कृतिक दलों के द्वारा एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में जिलाधिकारी जयवर्धन शर्मा,एसपी अजय गणपति सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा सैकड़ो की तादाद में लोग मौजूद रहे
0 Comments