Breaking News
news-details
उत्तराखंड
भारत
लिक्खाड़

बीजेपी प्रत्यासी के समर्थन में सीएम धामी ने शाम के समय रोड शो कर विशाल जनसभा को किया सम्बोधित

सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने टनकपुर में भाजपा के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी विपिन वर्मा सहित भाजपा समर्थित सभासदों के पक्ष में रोड शो के बाद तुलसी राम चौक में विशाल जनसभा को सम्बोधित किया। उन्होंनें नगर में भाजपा प्रत्याशियों को जिताकर ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने का आह्वान किया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार की शाम हेलीकाप्टर से टनकपुर के स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुँचे। वहाँ से उन्होंनें तुलसीराम चौक तक रोड शो किया। जिसके बाद उन्होंनें टनकपुर के तुलसीराम चौक में आयोजित जनसभा में क्षेत्र की जनता को सम्बोधित किया।इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा जो भी विकास के कार्य छूटे है उन्हें तेजी से पूरा किये जाने की दिशा में कार्य शुरू किया जा रहा है । उन्होंनें नगर में चेयरमेन पद के प्रत्याशी विपिन कुमार की स्थानीय सरकार बनाने की अपील करते हुए कहा डबल इंजन में तीसरा इंजन जुड़ने के बाद ट्रिपल इंजन की सरकार होने पर तीन गुना विकास होगा। केदारखंड मंदिरो के साथ साथ मानस खंड मंदिरो का सौन्दर्यकरण कराया जा रहा हैं, स्वास्थ्य सेवाओं पर काम किया जा रहा है, वर्तमान में टनकपुर में माँ शारदा कोरिडोर बनाने की दिशा पर कार्य किया जा रहा है। सड़कों व पार्किंग का निर्माण कराया जा रहा है, उन्होंने कहा टनकपुर में ISBT निर्माण में और अधिक बजट बढ़ाया गया है, उन्होंनें बताया टनकपुर इंजीनियरिंग कालेज को आईआईटी की तर्ज पर विकसित किये जाने के लिए 58 एकड़ भूमि का सर्वे कराया जा रहा है। टनकपुर बनबसा के लिए करोड़ो की लागत से ड्रेनेज़ प्लान तैयार कर जल भराव की समस्या का निदान किये जाने का कार्य जारी है। उन्होंनें कहा करोडो की लागत से टनकपुर में कार्य किये जा रहे है। जिस से टनकपुर को विकास की ओर आगे ले जाया जायेगा।
टनकपुर में गौशाला निर्माण डाइलेसिस, एमआरआई की सुविधा, 220 केबी का विद्युत सब स्टेशन, महिलाओं के लिए 30 प्रतिशत आरक्षण लागू किया गया है। इस अवर पर सीएम ने विभिन्न मामलों में कांग्रेस को भी जमकर घेरा। उन्होंनें क्षेत्र की जनता से चेयरमेन पद के प्रत्याशी विपिन वर्मा सहित भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहें सभासद प्रत्याशियों को भारी बहुमत से जिताने की अपील कर क्षेत्र विकास के नाम पर मोहर लगाये जाने की अपील की।

0 Comments

Leave Comments