देश के प्रसिद्ध उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने शुक्रवार को उत्तराखंड के दो प्रमुख धामों केदारनाथ और बदरीनाथ में दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) को दान स्वरूप 10 करोड़ रुपये की धनराशि भेंट की।
सबसे पहले मुकेश अंबानी ने सुबह बाबा केदारनाथ के दर्शन किए। धाम पहुंचने पर बीकेटीसी के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने उनका भव्य स्वागत किया और उन्हें उत्तराखंडी टोपी भेंट की।दर्शन के बाद अंबानी ने मंदिर समिति अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी से बात करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में चल रही चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं की सराहना की। उन्होंने कहा कि यात्रा काफी सुव्यवस्थित ढंग से संचालित की जा रही है और धामी सरकार ने यात्रा पड़ावों पर यात्रियों की सुविधाओं के लिए बेहतरीन व्यवस्थाएं की हैं।
0 Comments