देश की राजधानी दिल्ली से उत्तराखंड के लिए अब लग्जरी बसों का भी संचालन होगा। देहरादून, हल्द्वानी, नैनीताल समेत कई शहरों के लिए बसों को चलाया जाएगा।
लग्जरी बसों को चलाने के लिए परिवहन विभाग ने खाका भी तैयार किया है। अगर सबकुछ सही रहा तो जल्द ही यात्री दिल्ली से उत्तराखंड के कई शहरों में लग्जरी बसों में सफर का आनंद ले सकेंगे।
दिल्ली मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने गढ़वाल सांसद और भाजपा राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी से उनके दिल्ली स्थित निवास पर मुलाकात की। इस दौरान बलूनी ने मुख्यमंत्री से गढ़वाल के विभिन्न जिलों के लिए दिल्ली परिवहन निगम की लग्जरी बसें चलाने का आग्रह किया।
बलूनी ने कहा कि दिल्ली से हल्द्वानी, नैनीताल, कॉर्बेट सिटी रामनगर, कोटद्वार, पौड़ी, हरिद्वार, देहरादून और ऋषिकेश के लिए दिल्ली परिवहन की लग्जरी बसों का संचालन किया जाना चाहिए। इससे दिल्ली से उत्तराखंड जाने वाले पर्यटकों तथा श्रद्धालुओं को सुविधा हो सके ।सीएम गुप्ता ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
बलूनी ने उन्हें मुख्यमंत्री बनने की शुभकामनाएं दी और दिल्ली में रह रहे उत्तराखंड मूल के नागरिकों की समस्याओं से अवगत कराया। बलूनी ने निगम बोध घाट अंत्येष्टि स्थल पर उत्तराखंड की परंपरानुसार घाट निर्माण की मांग की।
कहा की बरसात के मौसम में यमुना का जलस्तर बढ़ने ने घाट किनारे अंत्येष्टि क्रिया में अत्यधिक कठिनाई होती है। बलूनी ने गढ़वाली, कुमाउनी एवं जौनसारी अकादमी को सुचारु रूप से शुरू करने का विषय भी रखा ।
उन्होंने नई दिल्ली के किसी पार्क को उत्तराखंड उद्यान नाम से आवंटित करने का अनुरोध किया, ताकि उत्तराखंड के सांस्कृतिक महोत्सव, स्थानीय उत्पादों का प्रमोशन व प्रदर्शनी, लोक परंपरा के कार्यक्रमों का समागम और पर्वतीय तीज त्योहारों व मेलों का आयोजन हो सके । उन्होंने उत्तराखंड से दिल्ली आने वाले एम्स, गंगाराम आदि अस्पतालों के मरीज़ों व उनके तीमारदारों के निवास के लिए एक भूखंड की मांग की।
0 Comments