मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के तीन वर्ष पूरे होने पर प्रदेश भर में 22 मार्च से 30 मार्च तक जन कल्याण के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होने जा रहे है। इन कार्यक्रमों में भारतीय जनता पार्टी पूरे उत्साह के साथ सहभागिता करेगी। इस बात की जानकारी आज भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्य सरकार में दायित्वधारी डॉ देवेंद्र भसीन ने प्रेस क्लब हरिद्वार में पत्रकार वार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मुख्यमंत्री के रूप में दूसरे कार्यकाल व उनके नेतृत्व में भाजपा सरकार के ऐतिहासिक तीन वर्ष 23 मार्च को पूरे हो रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन व आशीर्वाद के साथ हुए कार्याेें के कारण ये तीन वर्ष ऐतिहासिक महत्व के हैं और गौरवपूर्ण है। इन तीन वर्षों को लेकर पूरे प्रदेश में सरकार सेवा थीम पर एक सप्ताह तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रही है जिसमें भाजपा अपनी पूर्ण सहभागिता निभाने के साथ सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुँचाने का कार्य करेगी।
0 Comments