Breaking News
news-details
उत्तराखंड

रूद्रप्रयाग- जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जन संवाद जनता मिलन कार्यक्रम का आयोजन

जनसमस्याओं के निराकरण के लिए जिलाधिकारी सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जन संवाद जनता मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  विभिन्न क्षेत्रों से आए ग्रामीणों द्वारा विभिन्न विभागों से संबंधित 29 शिकायतें दर्ज की गई। जिसमें 12 शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया गया जबकि शेष शिकायतों का निस्तारण करने के लिए संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया।  पाली गाँव में आंगनवाड़ी भवन बनाए जाने की मांग, जैली में वर्ष 2013 की आपदा में क्षतिग्रस्त कई योजनाओं के पुर्ननिर्माण कार्य न होने संबंधी शिकायत भी दर्ज की। कुमड़ी गांव जल जीवन मिशन के तहत आठ परिवारों को पेयजल कनेक्शन से वंचित रखे जाने, की कुमड़ी गांव बगड़वाल चौक सौंदर्यीकरण कार्य करने वाले मजदूरों की धनराशि न मिलने की शिकायत दर्ज की। वार्ड नं.-3 कोटेश्वर निवासी संतोष सिंह मेवाल ने विकास भवन व चोपड़ा मोटर मार्ग की दयनीय स्थिति को सुधारने तथा वार्ड नं.-6 पुनाड़ की नीलम देवी ने नगर पालिका द्वारा अधिगृहित की गई दुकान से आर्थिक स्थिति ठीक न होने व बैंक से लिए गए ऋण का भुगतान न कर पाने संबंधी शिकायतों के निस्तारण हेतु प्रार्थना-पत्र दिया।

0 Comments

Leave Comments