Breaking News
news-details
उत्तराखंड

शीतकालीन चारधाम यात्रा की योजना तैयार : सीएम धामी

Uttarakhand News: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, सरकार 12 महीने चारधाम यात्रा चलाने के लिए प्रयासरत है।

शीतकाल में चारधाम यात्रा की योजना तैयार है। मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री और भाजपा के पदाधिकारी भी शीतकालीन स्थलों पर प्रवास करेंगे और तीर्थयात्रियों को आमंत्रित करेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, सरकार 12 महीने चारधाम यात्रा चलाने के लिए प्रयासरत है।

विधानसभा में विधायक आशा नौटियाल के शपथ ग्रहण में पहुंचे सीएम धामी ने कहा कि जो अपेक्षा, आशा और विश्वास केदारनाथ विधानसभा की जनता ने आशा नौटियाल और भाजपा में व्यक्त किए हैं, पूरे संकल्प के साथ उसे आगे बढ़ाएंगे। ये जीत सनातन की है।

हार उनकी है, जिन्होंने क्षेत्रवाद, जातिवाद फैलाने, झूठ और धर्म की राजनीति का काम किया। उत्तराखंड को आगे बढ़ाने के लिए सरकार ने चारों धामों में शीतकालीन प्रवास शुरू करने की योजना बना ली है। रात्रि प्रवास के दौरान क्षेत्र में जनता दर्शन, लोकार्पण, शिलान्यास आदि भी किए जाएंगे।

0 Comments

Leave Comments