Breaking News
news-details
उत्तराखंड

Uttarakhand: दिवाली के लिए यूपीसीएल तैयार, अतिरिक्त बिजली का इंतजाम...लाइट गई तो तुरंत होगी कार्रवाई |

दिवाली के तीन दिनों में प्रदेश में बिजली की खपत बढ़ जाती है। यूजेवीएनएल ने भी बिजली उत्पादन बरकरार रखने को अफसरों को तैनात किया है। 

दिवाली के लिए यूपीसीएल ने खास तैयारी कर ली है। बिजली की मांग बढ़ने के मद्देनजर यूपीसीएल ने अतिरिक्त बिजली का इंतजाम किया है। यूजेवीएनएल ने भी दिवाली के दौरान सभी पावर हाउस संचालित करने के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों को मुस्तैद रहने के निर्देश दिए हैं।

पिछले दो साल में दिवाली के दौरान बिजली की मांग को देखें तो 2022 में दिवाली के दौरान बिजली की मांग में आम दिनों के मुकाबले करीब 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी जबकि 2023 में करीब 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी। यूपीसीएल के निदेशक परिचालन एमआर आर्य ने बताया कि इस बार भी अतिरिक्त बिजली का इंतजाम किया गया है।

यूजेवीएनएल का वर्तमान में उत्पादन करीब एक करोड़ यूनिट चल रहा है। निगम के एमडी संदीप सिंघल ने दिवाली के दौरान सभी पावर हाउस संचालित करने के निर्देश दिए। साथ ही इस दौरान सभी अधिकारियों को पावर हाउस में मुस्तैद रहने के निर्देश दिए हैं।

बिजली गुल हुई तो तुरंत कार्रवाई

यूपीसीएल के एमडी अनिल कुमार ने निर्देश दिए हैं कि खंड स्तर तक बिजली आपूर्ति की कड़ी निगरानी की जाएगी। कहीं भी बिजली गुल होते ही एसडीओ अपने आला अधिकारी को तत्काल इसकी सूचना देंगे। अगर आपूर्ति में कोई परेशानी आ रही है तो यूपीसीएल मुख्यालय में निदेशक परिचालन तक सूचना देनी होगी। न्यूनतम समय में आपूर्ति बहाल करनी होगी।

0 Comments

Leave Comments