Breaking News
news-details
उत्तराखंड

Uttarakhand Snowfall Alert: अगले 2 दिनों तक देहरादून से लेकर पंतनगर तक बारिश का अलर्ट, सफेद चादर से ढका केदारनाथ-बद्रीनाथ |

Uttarakhand Weather: उत्‍तराखंड कड़ाके की ठंड झेल रहा है. उत्‍तराखंड में पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक पाला पड़ने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. उत्‍तराखंड के कई इलाकों में तापमान माइनस में चला गया है. केदारनाथ और बद्रीनाथ में तापमान -14 तक पहुंच गया है. हल्‍द्वानी में तापमान 4 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. मौसम विभाग ने देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल, उधमसिंह नगर और हरिद्वार में आने वाले दिनों में मौसम खराब होने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. 

कहां कितना पहुंचा तापमान 
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को राजधानी देहरादून का अधिकतम तापमान 17.2 डिग्री सेल्सियस और न्‍यूनतम तापमान 7.3 डिग्री दर्ज किया गया. पंतनगर में न्‍यूनतम तापमान 5.5 डिग्री, मुक्‍तेश्‍वर का न्‍यूनतम तापमान 2.8 डिग्री, नई टिहरी में न्‍यूनतम तापमान चार डिग्री दर्ज किया गया. गुरुवार को अधिकांश जिलों में बादल छाए रहे और सर्द हवाएं चलीं. शुक्रवार यानी 10 जनवरी को सुबह ही कोहरा छाया रहा. कल यानी 11 जनवरी से मौसम शुष्‍क रहने वाला है. आने वा‍ले दिनों में मौसम और खराब होने का अलर्ट जारी किया गया है. 


केदारनाथ-बद्रीनाथ में माइनस में पहुंचा तापमान 
उत्‍तराखंड के केदारनाथ और बद्रीनाथ में सबसे ज्‍यादा हालात खराब हैं. यहां तापमान माइनस में पहुंच गया है. केदारनाथ में शुक्रवार को -14 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. यही हाल बद्रीनाथ में भी रहा. बद्रीनाथ में तापमान -14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पंतनगर में तापमान 5 डिग्री पहुंच गया है. मुक्‍तेश्‍वर में 2.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम विभाग ने तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की चेतावनी दी गई है. निचले इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

बारिश और ह‍िमपात का अलर्ट जारी 
मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को कहीं-कहीं आंशिक बादल छाए रह सकते हैं. शनिवार और रविवार को दून में हल्की से मध्यम वर्षा का अनुमान है. साथ ही चोटियों पर हल्का हिमपात संभव है. शनिवार को प्रदेशभर में वर्षा और बर्फबारी के आसार बन रहे हैं. इससे तापमान में भारी गिरावट आने की आशंका है. अगले कुछ दिन प्रदेश में ठंड का प्रकोप बढ़ सकता है.

0 Comments

Leave Comments