50 वें जूनियर नेशनल चैपियनशिप के दूसरे दिन रोमांचक मुकाबले खेले गए। जिन्हें देखकर दर्शक भी रोमांचित हो उठे। स्पोर्ट्स स्टेडियम रोशनाबाद में चल रही प्रतियोगिता में उत्तराखंड की बालक वर्ग की टीम ने प्री-क्वार्टर में प्रवेश कर लिया। बालक वर्ग में गुरुवार को गोवा ने विदर्भ को 44-26 से हराया। आसाम ने महाराष्ट्र को 66-37 से पराजित किया। कर्नाटक ने दिल्ली को 46-42 से, उत्तराखंड ने छत्तीसगढ़ को 51-19 से व दूसरे मैच में उत्तराखंड ने जम्मू को 51-28 से हराकर प्री-क्वार्टर में प्रवेश किया। बालिका वर्ग में दिल्ली ने आसाम को 34-23 से, विदर्भ ने आंध्रा को 43-39 से, बंगाल ने विदर्भ को 35-21 से, महाराष्ट्र ने चंडीगढ़ को 51-47 से राजस्थान ने केरल को 57-18 से पराजित किया।
0 Comments