दिल्ली- राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का आज 17 अक्टूबर को दिल्ली में अवॉर्ड्स की घोषणा के बाद सभी विनर्स को अवॉर्ड दिए गए. इस फंक्शन के लिए सृष्टि लखेड़ा भी दिल्ली पहुंची.
उत्तराखंड की दो फिल्मों ‘एक था गांव’ और ‘पाताल-ती’ को राष्ट्रीय पुरस्कार मिले, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सभी विनर्स को सम्मानित किया. उत्तराखंड की बेटी सृष्टि लखेड़ा को फिल्म ‘एक था गांव’ जो कि पलायन की पीड़ा को बयान करती है ‘शॉर्ट फिल्म के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया,इस फिल्म की निर्माता निर्देशक सृष्टि लखेड़ा ही हैं. साथ हीसिनेमेटोग्राफर बिट्टू रावत को ‘पाताल-ती’ के लिए पुरस्कार मिला.
0 Comments