हरिद्वार में बीजेपी ने नगर निगम हरिद्वार के लिए जनता के द्वारा सुझाव इकट्ठा कर संकल्प पत्र जारी किया है। सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, हरिद्वार विधायक मदन कौशिक समेत तमाम भाजपा नेताओं ने हरिद्वार नगर निगम के लिए अलग से तैयार किए गए संकल्प पत्र के बारे में जानकारी दी। भाजपा ने शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर सुझाव पेटी लगाई थी। जिसमें हरिद्वार की जनता के 11 हजार से ज्यादा सुझाव आए। भाजपा के नेताओं के मुताबिक इन सुझावों के आधार पर एक संकल्प पत्र बनाया गया है जिसमें शहर को सुंदर बनाने, सीसीटीवी कैमरों से लैस करने, सोलर सिटी बनाने समेत तमाम कई नई योजनाओं को शामिल किया गया है। नगर निगम के चुनाव में अगर भाजपा का बोर्ड बनता है तो इन सभी सुझावों को लागू किया जाएगा।
0 Comments