Breaking News
news-details
उत्तराखंड
भारत
लिक्खाड़

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अभिन्दन समारोह मे जनता को किया सम्बोधित

सशक्त उत्तराखण्ड आत्मनिर्भर उत्तराखण्ड के स्लोगन पर  सेवा, सुशासन और विकास के तीन वर्ष पूर्ण होने पर आज ऊधम सिंह नगर जनपद के रुद्रपुर स्थित गाँधी पार्क मे सीएम पुष्कर सिंह धामी का अभिनंदन समारोह मे जोरदार स्वागत किया गया... अभिन्दन समारोह से पूर्व सीएम धामी ने गल्ला मंडी, मेन बाजार होते हुए गल्ला मंडी तक रोड शो निकाला जहाँ सीएम धामी का जगह जगह पुष्पवर्षा कर अभिनन्दन किया.. रोड शो मे बुलडोजर भी शामिल किया गया जिसको फूल मालाओ से सजाया गया था और उस पर सवार होकर पुष्प वर्षा कि गई.. जिसके बाद सीएम धामी ने अभिनन्दन समारोह पहुंचकर जनता को सम्बोधित करते हुए सरकर की उपलब्धि गिनाया...

राज्य सरकार के तीन वर्ष का कार्यालय पूर्ण होने पर आज रुद्रपुर के गाँधी मे भव्य कार्यक्रम मे सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का अभिनन्दन कार्यक्रम आयोजित किया गया... इससे पूर्व गल्ला मंडी से में बाजार होते हुए गाँधी पार्क तक रोड शो निकाला गया... अभिन्दन समारोह मे उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहाँ की राज्य की जनता ने उन्हें जो जिम्मेदारी सोपी है उस पर हमारी सरकार उस पर खरी उतर रही है.. हमारी सरकार सेवा, सुशासन और विकास पर चल रही है और इसी तरह से हमारी सरकार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व मे काम कर रही है... सरकार सभी प्रमुख क्षेत्रों मे  इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया है... पलायन को रोकने की दिशा मे काम किया है.. महिलाओ को मजबूती प्रदान करने के लिये लखपति दीदी योजना,  स्वयं सहायता समूह, तीन सिलेंडर फ्री देने का काम कर करने के साथ अनेक काम कर रही है..  सीएम धामी ने कहा कि पहले दो बुजुर्ग दम्पत्ति को पेशन नहीं मिलती थी जिसकी वजह से घर मे झगड़ा होता था उसको हमारी सरकार ने ख़त्म किया है और दोनों बुजुर्ग दम्पत्तियों को पेंशन दिया है.. प्रदेश के 8 लाख किसानो को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है.. मोटे अनाजो को पर जोर दिया जा रहा है. नहर से सिंचाई निशुल्क दी जा रही है... उन्होंने कहा कि  तराई मे काफ़ी संख्या मे बंगाली भाई रहते है.. बंगाली समुदाय के जाती प्रमाण पत्र पर पूर्वी पाकिस्तान लिखा जाता था लेकिन हमारी सरकार ने यह शब्द पूरी तरह से हटा दिया है.. प्रमाण पत्र पर यह शब्द नहीं लिखा जायेगा... नजुल की समस्या थी जिसमें 2600 परिवारों को पट्टा दिया गया... प्रधानमंत्री मार्गदर्शन मे राज्य के अंदर जी 20 की बैठकों को होस्ट किया.. 38 वें राष्ट्रीय खेलो कि मेजवानी करके साबित कर दिया कि उत्तराखण्ड भी किसी प्रदेश से कम नहीं है... सरकार देबभूमि उत्तराखण्ड के हित मे काम कर रही है.. सरकार ने लेंड जिहाद, लव जिहाद, थूक जिहाद आदि को खत्म किया... यूसीसीसी को लागू किया क़ानून सबको समान अधिकार देगा, जो देश का पहला राज्य बना है.. यह क़ानून से मुस्लिम बहनो के उत्पीड़न से मुक्ति दिलाएगा.. नकल विरोधी क़ानून लाया गया जिसमें 100 से अधिक नकल माफियाओ को जेल भेजा है.. 20 हजार से अधिक नियुक्ति मिल चुकी है.. महिलाओ को 30 प्रतिशत आरक्षण दिया है.. रुद्रपुर मे मेडिकल कालेज का निर्माण हो रहा है किच्छा मे एम्स बन रहा है 2026 तक मेडिकल कालेज प्रारम्भ  होगा.. पंतनगर मे अंतराष्ट्रीय स्तर का हवाई अड्डा बना रहे है.. तराई भावर मे पानी की योजना को देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन मे हमारी सरकर ने  जमरानी बांध की स्वीकृति मिली है..  खटीमा और किच्छा  मे बस अड्डे के निर्माण हो रहे है.. खुरपीय मे 11 एकड़ जमीन पर औद्योगिक नगर बनेगा... जिसमें हजारों लोगो को रोजगार मिलेगा... हेमकुण्ड और केदारनाथ रोपवे को केंद्र सरकर ने स्वीकृति प्रदान की है... सरकार का मकसद है कि  अंतिम छोर तक विकास पहुंचना का काम करके रहेंगे.. 

0 Comments

Leave Comments