Breaking News
news-details
बुद्धिजीवी की कलम से

छत्तीसगढ़ में चला मोदी मैजिक ! कांटे की टक्कर में बीजेपी सरकार बनाने की और....

दिल्ली।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के रुझानों में बीजेपी ने बहुमत हासिल कर लिया है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार बीजेपी 55 सीट पर तथा सत्ताधारी दल कांग्रेस 35 सीट पर आगे है। राज्य में सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को 46 सीट पर जीत हासिल करनी होगी।

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में रुझान बता रहे हैं कि बीजेपी तीनों राज्यों में स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाने की ओर बढ़ रही है।सिंह राजनांदगांव सीट पर कांग्रेस के गिरीश देवांगन से 8494 मतों से आगे हैं। सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ छत्तीसगढ़ की जनता ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को खारिज कर दिया है।''

मतगणना में बीजेपी को बहुमत से अधिक सीटों पर बढ़त से प्रतीत होता है कि ‘मोदी फैक्टर' ने बीजेपी के पक्ष में काम किया है।

0 Comments

Leave Comments