Breaking News
news-details
दिमाग का दही
लिक्खाड़

मुम्बई- फिल्‍म स्‍टार सुशांत सिंह राजपूत ने की आत्‍महत्‍या

छोटे पर्दे से बड़े पर्दे पर अपनी बेहतरीन जगह बनाने वाले पटना के फिल्मी हीरो सुशांत सिंह राजपूत ने आज मुम्बई के बांद्रा वाले में घर में अपनी जान दे दी। अपने कमरे में सुशांत फंदे पर लटकते नजर आए। हालांकि सुशांत की खुदकुशी की क्या वजह रही अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सुशांत का पिछले कुछ दिनों से डिप्रेशन का इलाज चल रहा था।अचानक मिली इस खबर के बाद बॉलीवुड से लेकर मीडिया तक खलबली मच गई। अपने किरदार को बेहतरीन तरीके से बड़े पर्दे पर उतारने वाले सुशांत सिंह राजपूत के इस कदम से कई बड़ी हस्तियां शोक में हैं। 
34 साल के सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'छिछोरे' थी, जिसमें सुसाइड से निबटने की बात कही गई थी, और जीवन में सकारात्मकता पर जोर दिया गया था. फिल्म में संदेश दिया गया था कि इस तरह के कदम नहीं उठाने चाहिए और खुद को प्रेरित रखना चाहिए।
सुशांत सिंह राजपूत तब सबसे ज्यादा सुर्खियां में आए जब उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक एमएस धोनी में काम किया था। इस फिल्म में उनके काम की जमकर सराहना हुई थी। सुशांत सिंह राजपूत को इसके बाद लगातार फिल्में मिलती गईं। उनमें से 'सोनचिड़िया', 'छिछोरे' और 'केदारनाथ' जैसी सुपरहिट फिल्में शामिल हैं। 
सुशांत सिंह राजपूत का जन्म बिहार के पटना में 21 जनवरी, 1986 को हुआ था। वो बिहार के ही पूर्णिया जिले के रहने वाले थे। उनकी अगली फिल्म 'चंदा मामा दूर के' रिलीज होने वाली थी, लेकिन शूटिंग बजट के अभाव में रोक दी गई थी।

0 Comments

Leave Comments