Breaking News
news-details
उत्तराखंड समाचार
लिक्खाड़

चम्पावत- हेली सेवा का किया शुरू, सीएम ने वर्चुअल रूप से फ्लैग ऑफ कर शुभारम्भ किया

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास, सभागार देहरादून में नागरिक उडडयन विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हैली सेवा का वर्चुअल रूप से फ्लैग ऑफ कर शुभारम्भ किया। यह सेवा हल्द्वानी से मुनस्यारी, पिथौरागढ़, चम्पावत के लिए क्षेत्रीय कनेक्टिविटी स्कीम के अंतर्गत संचालित की जा रही है। कार्यक्रम को सम्बोधत करते हुए मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुये कहा कि इस हवाई सेवा की लम्बे समय से प्रतीक्षा थी। उन्होंने कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों को परस्पर जोड़ने और लोगों को आवागमन के लिए सुविधा प्रदान करने में सक्षम तो होगी ही, आपात समय में राहत और बचाव कार्यों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए एक प्रभावी माध्यम भी साबित होगी। उन्होंने कहा कि इससे विभिन्न पर्यटन क्षेत्रों के दर्शन होने के साथ ही लोगों को आवागमन में भी काफी सुविधा होगी। 

0 Comments

Leave Comments