स्वर कोकिला लता मंगेशकर का आज रविवार को निधन हो गया है, उनके निधन की खबर आते ही पूरा देश गम में डूबा हुआ है.. लता मंगेशकर 92 साल की थीं. वे पिछले दिनों कोरोना संक्रमित हुई थीं. लता मंगेशकर के निधन पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी समेत तमाम नेताओं ने शोक जताया है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भावुक होते दिखे और ट्वीट किया कि मेरा दुख शब्दों से परे है. दयालु और देखभाल करने वाली लता दीदी हमें छोड़कर चली गईं. वह हमारे देश में एक खालीपन छोड़ गई है जिसे भरा नहीं जा सकता.
0 Comments