प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को हल्द्वानी और रुद्रपुर में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभा करने के बाद दोपहर को रामनगर में ढिकुली स्थित एक रिसॉर्ट में पहुंचे जहां विधायक दीवान सिंह बिष्ट, नगर अध्यक्ष मदन जोशी,गणेश रावत सहित कई भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री धामी का जोरदार स्वागत किया, वही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक लेते हुए कार्यकर्ताओं से केंद्र व राज्य की योजनाएं ज्यादा से ज्यादा जनता के बीच पहुंचाने की अपील करने के साथ ही कार्यकर्ताओं से आपसी मतभेद भुलाकर पार्टी हित में कार्य करने की अपील की, इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए बताया कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव इस बार देश में नया इतिहास रचेगा ,उन्होंने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड की पांचो सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों की 2014 में हुई जीत से भी एक बड़े अंतर के साथ जीत दर्ज होगी ,इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार बहुमत के साथ सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि आज उत्तराखंड की जनता को डबल इंजन की सरकार का लाभ विभिन्न योजनाओं के माध्यम से मिला है, तो वहीं उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड से विशेष लगाव भी है उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की कई लंबित परियोजनाओं को भी आज स्वीकृति मिलने के बाद काम चल रहा है ,उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस के साथ ही विभिन्न दलों के कार्यकर्ता हजारों की संख्या में हमारे से जुड़ रहे हैं, उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस में टिकट लेने के लिए प्रत्याशी नहीं मिल रहे हैं जिससे साफ तौर पर जाहिर है कि यह चुनाव पूरी तरह एक तरफ़ा होगा तो वहीं उन्होंने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में जो जनता से वादे किए थे आज सरकार उन्हें पूरा कर रही है, चाहे प्रदेश में यूसीसी कानून लागू करने की बात हो या नकल विरोधी कानून के साथ ही दंगा विरोधी कानून बनाने की बात हो, उन्होंने कहा कि सरकार ने जनता से किए वादों को पूरा करने का काम किया है तथा आज देश और प्रदेश की जनता दोनों सरकारों के कामकाज से पूरी तरह खुश है।
0 Comments