17 अक्टूबर को दिल्ली में 69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की घोषणा के बाद सभी विनर्स कोअवॉर्ड दिए गए. इस फंक्शन के लिए आलिया भट्ट, पंकज त्रिपाठी और कृतिसेनन कैपिटल सिटी पहुंचे. तीनों ही स्टार्स को उनकी बेहतरीन एक्टिंग के लिए इस नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया. अल्लू अर्जुन पहले ऐसे साउथ एक्टर रहे, जिन्हें नेशनल अवॉर्ड मिला है.
वहीं इस मौके पर फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज अदाकार वहीदा रहमान को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया. फिल्म जगत में अपने योगदान के लिए उन्हें देश के सबसे बड़े अवॉर्ड से नवाजा गया. राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने उन्हें शॉल ओढ़ाया और साथ ही में अवॉर्ड दिया. इस मौके पर विज्ञान भवन में बैठे सभी दिग्गजों ने खड़े होकर तालियों से वहीदा का स्वागत किया. पूरा समां तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा.
0 Comments