Breaking News
news-details
तेरी कलम मेरी कलम
लिक्खाड़

अयोध्या- राम मंदिर में विराजे रामलला

आखिरकार 500 साल के लंबे इंतजार के बाद अयोध्या में रामलला विराजमान हुए. इस पावन दिन में पूरे देश में दिवाली जैसा माहौल है. हर कोई राममय हो चुका है. प्रभु श्रीराम की भक्ति में देश से लेक विदेश के लोग रमे हैं, भगवालन राम की जन्मभूमि अयोध्या नगरी को हजारों क्विंटल फूलों से दुल्हन की तरह सजाया गया है. चारों ओर उत्सव जैसा माहौल है. राम लला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सम्मलित सभी लोगों के चेहरे पर रामलला के आगमन का उत्साह नजर आया.

0 Comments

Leave Comments