Breaking News
news-details
तेरी कलम मेरी कलम

मध्य प्रदेश में 70 प्रतिशत से अधिक और छत्तीसगढ़ में 68 प्रतिशत मतदाताओं द्वारा बंपर वोटिंग, बड़े दिग्गजों का भविष्य ईवीएम मशीनों में बन्द !

मध्य प्रदेश में 71.32% और छत्तीसगढ़ में 68.15% वोटिंग,वोटिंग पर्सटेंज बढ़ सकता है :-चुनाव आयोग। 

मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों पर 2,533 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करने के लिए आज मतदान हुआ. वहीं छत्तीसगढ़ में चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए 70 सीटों के लिए आज वोटिंग हुई । 

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, मध्य प्रदेश में 71.32 फीसदी वोटिंग हुई है। वहीं छत्तीसगढ़ में 68.15 प्रतिशत लोगों ने शुक्रवार को वोट डाला। आयोग ने कहा कि वोटिंग प्रतिशत बढ़ सकता है।

मध्य प्रदेश में कमलनाथ और दिग्विजय सिंह जैसे कांग्रेस भाजपा के दिग्गज नेताओं का भविष्य दांव पर है तो वहीं भाजपा के केंद्रीय मंत्रियों और चार सांसदों का राजनीतिक भविष्य भी दांव पर है।

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी और कांग्रेस द्वारा अपनी अपनी जीत के दावे किए जा रहे हैं ,हालांकि दोनों दलों के बड़े नेताओं का भाग्य आज जनता ने ईवीएम मशीन में बन्द कर दिया है।


मध्य प्रदेश के 5.6 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार के लिए पात्र थे।

 छत्तीसगढ़ में दूसरे और अंतिम चरण के मतदान में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री राज्य के आठ मंत्रियों और चार सांसदों समेत 958 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला हुआ।
छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में 70 सीटों पर 1,63,14,479 मतदाता 827 पुरुषों, 130 महिलाओं और एक थर्ड जेंडर के उम्मीदवार समेत कुल 958 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला कर चुके हैं।


मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बीजेपी को इतिहास का सबसे बड़ा बहुमत मिलने जा रहा है,वहीं भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा ग्वालियर में वोटिंग करने के पश्चात बताया गया कि वे मुख्यमंत्री की दौड़ में शामिल नहीं है। 

वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और बड़े नेता कमलनाथ ने कहा कि मुझे पूरे प्रदेश पर भरोसा है कि, जनता सच्चाई का साथ देगी।मुझे जनता पर, मतदाताओं पर भरोसा है।

 

 

0 Comments

Leave Comments